Color Posts

Type Here to Get Search Results !

RRC Group D Recruitment 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने ग्रुप डी की 1,03,769 की भर्तियां निकली हैं।


RRC Group D Recruitment 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने  ग्रुप डी की 1 लाख भर्ती के लिए आवोदन का लिंक एक्टिव हो गया। अब उम्मीदवार ग्रुप ड़ी के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।  इस बार ग्रुप डी की 1,03,769 की भर्तियां निकली हैं।

इस भर्ती के लिए 18 से 33 आयु के लोग आवेदन कर सकते हैं। ओबीसी के लिए 3 वर्ष और एससी, एसटी कैटेगरी के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है। 10वीं पास (या आईटीआई) उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2019 है। ऑनलाइन फीस  (Net Banking/ Credit Card/ Debit Card/UPI) जमा करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, एसबीआई चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल, पोस्ट ऑफिस चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है।आवेदन के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा।

हालांकि अगर फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा में आप बैठते हैं तो 400 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे।  एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी, अल्पसंख्यक व आर्थिक रूप से पिछले वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।


रेलवे में एक लाख पदों पर आवदेन के लिए डायरेक्ट लिंक 
Central Railway: www.rrcer.com 
North Western Railway: www.nwr.indianrailways.gov.in 
Eastern Railway: www.rrcer.com
Southern Railway: www.rrcmas.in 
East Central Railway: www.rrcecr.gov.in 
South Central Railway: www.scr.indianrailways.gov.in 
East Coast Railway: www.rrcecor.org 
South Eastern Railway: www.ser.indianrailways.gov.in 
Northern Railway: www.rrcnr.org 
South East Central Railway: www.secr.indianrailways.gov.in
North Central Railway: www.rrcald.org
South Western Railway: www.rrchubli.in 
North Eastern Railway: www.ner.indianrailways.gov.in 
Western Railway: www.rrc-wr.com 
Northeast Frontier Railway: www.nfr.indianrailways.gov.in 
West Central Railway: www.wcr.indianrailways.gov.in

Top Post Ad

Below Post Ad